आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने ख्वाजा के साहस की सराहना की

डीएन ब्यूरो

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने फलस्तीन और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध में पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के बाद आईसीसी से टकराव में क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के साहस की तारीफ की है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ,क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ,क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा


मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने फलस्तीन और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध में पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के बाद आईसीसी से टकराव में क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के साहस की तारीफ की है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान जूते पर कबूतर का लोगो और जैतून की शाखा के जरिये समानता और स्वतंत्रता का संदेश देने का ख्वाजा का अनुरोध आईसीसी ने खारिज कर दिया था । ख्वाजा ने पर्थ टेस्ट के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी थी और आईसीसी ने इसके लिये उन्हें फटकार लगाई थी ।

अल्बानीज ने सिडनी टेस्ट से पहले आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों को संबोधन के दौरान कहा ,‘‘ मैं ख्वाजा को मानवीय मूल्यों के लिये खड़े होने का साहस दिखाने पर बधाई देता हूं ।’’

यह भी पढ़ें | भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जानिये कैसे जीता आस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने हिम्मत दिखाई है और टीम ने उसका साथ दिया जो बहुत अच्छी बात है ।’’

पिछले सप्ताह आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा था कि गाजा में मानवाधिकार संकट की ओर इशारा करने का ख्वाजा का प्रयास आक्रामक नही

 

यह भी पढ़ें | IPL Match: आस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान, जानिये आईपीएल में खेलने को लेकर क्या कहा

 










संबंधित समाचार