IND vs AUS Boxing Day Test: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर मैदान से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में जारी है। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोट लगने की वजह से ये धाकड़ खिलाड़ी मैदान से बाहर हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Updated : 28 December 2020, 12:22 PM IST
google-preferred

मेलबोर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में जारी है। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल अपने चौथे ओवर के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए हैं। इसके बाद वे लगड़ाते हुए मैदान छोड़ कर बाहर चले गये। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर उमेश यादव के चोटिल होने की जानकारी दी। 

 

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा "उमेश ने अपना चौथा ओवर फेंकने के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायतत की। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की। उनका अब स्कैन होगा।" 

बता दें कि पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में उमेश यादव का इस समय चोटिल होना टीम इंडिया के लिए  काफी बड़ा नुकसान है।

No related posts found.