ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्वकप प्रतियोगिता से इस टीम को किया बाहर, जानिये मैचों को लेकर ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

चोटिल स्ट्राइकर सैम केर खेलने के लिए तैयार थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनके बिना भी सोमवार को यहां कनाडा पर 4-0 से जीत दर्ज करके महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया की जीत जारी
ऑस्ट्रेलिया की जीत जारी


मेलबर्न: चोटिल स्ट्राइकर सैम केर खेलने के लिए तैयार थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनके बिना भी सोमवार को यहां कनाडा पर 4-0 से जीत दर्ज करके महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

विश्वकप का सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया पिछले मैच में नाइजीरिया से हारने के कारण दबाव में था तथा उसे अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी। दूसरी तरफ कनाडा हार से बचने पर नॉकआउट चरण में पहुंच जाता लेकिन आखिर में उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेली रासो ने पहले हाफ में दो गोल किए। उनके अलावा मैरी फाउलर और स्टीफ कैटली ने भी गोल किए, जिससे ऑस्ट्रेलिया शान के साथ नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया ने छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। वह नाइजीरिया से एक और कनाडा से दो अंक आगे रहा।

नाइजीरिया ने एक अन्य मैच में आयरलैंड के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला जिससे उसकी टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही।










संबंधित समाचार