Aus Vs Ind: सीरीज छोड़ पैटरनिटी लीव पर भारत पहुंचे विराट कोहली, स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज के लिए अपने टीम साथियों का हौसला बढ़ाकर भारत रवाना हो गए है। इस बीच आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली(फाइल फोटो)
विराट कोहली(फाइल फोटो)


सिडनीः भारतीय कप्तान विराट कोहली के भारत रवाना होने पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ी बात कही है।

मंगलवार को उन्होंने कहा कि- विराट कोहली को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि भारतीय कप्तान पर पूरी टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया में रुकने का काफी दबाव था। 

ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का मानना है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली का टीम में नहीं होना भारत के लिए नुकसान भरा होगा।

विराट ने पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटने का फैसला किया था। उनकी अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे। लेकिन स्मिथ का मानना है कि विराट के नहीं होने से टीम इंडिया को नुकसान होगा। हालांकि उन्होंने विराट के स्वदेश लौटने के निर्णय की सराहना की। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कलाई में फ्रैक्चर से भारत को दोहरा झटका लगा है क्योंकि कप्तान विराट कोहली भी पितृत्व अवकाश के कारण अंतिम तीन टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।










संबंधित समाचार