AUS vs IND: बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में Sam Konstas डेब्‍यू करेंगे या नहीं? हेड कोच ने दिया अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने सैम कोनस्‍टास को लेकर बड़ी अपडेट दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सैम कोनस्‍टास
सैम कोनस्‍टास


मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने गुरुवार को 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कोनस्‍टास (Sam Konstas) के इस आगामी मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है। 

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने दी जानकारी 

मेजबान टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड (Andrew McDonald) ने बताया, "सैम कोनस्‍टास इस समय बहुत अच्‍छी स्थिति में हैं। यही वजह है कि वो बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में खेलेंगे। उन्‍होंने दिखाया कि शॉट खेलने की उनकी रेंज विशाल है। इसके अलावा उनमें विरोधी टीम पर दबाव डालने की क्षमता है। कोनस्‍टास को मौका मिलेगा और हम बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में उन्‍हें दमदार प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्‍साहित हैं।"

ऑस्ट्रेलिया को कोनस्‍टास से उम्मीदें 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: जानिए कौन हैं 19 साल के Sam Konstas, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने स्क्वॉड में शामिल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 19 साल के सैम कोनस्‍टास को नाथन मैकस्‍वीनी की जगह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है। मैकस्‍वीनी शुरुआती तीन मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। ऐसे में टीम ने कोनस्‍टास पर विश्वास जताते हुए उन्हें आगामी और महत्वपूर्ण टेस्ट में शामिल करने का निर्णय लिया। 

सैम बल्ले से दिखा चुके हैं जलवा 

सैम कोनस्‍टास ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बैटिंग से धाक जमा चुके हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस से लेकर सिलेक्टर्स तक को खासा प्रभावित किया है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश से खेलते हुए भारत के सभी मुख्य गेंदबाजों के आगे धमाकेदार प्रदर्शन किया था। कोंस्टास ने भारत के खिलाफ पीएम इलेवन की ओर से खेलते हुए 97 गेंदों में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा था। 

इसके अलावा सैम ने बिग बैश लीग में भी सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिडनी ने जीत दर्ज की थी। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’

मेलबर्न टेस्ट में मैदान में उतरते ही कोंस्‍टास पैट कमिंस के बाद इस सदी के दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट डेब्यूटेंट बन जाएंगे।

सीरीज में बढ़त बनाने का इरादा

बता दें कि 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अभी दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। जहां भारत ने पर्थ में पहला टेस्‍ट रिकॉर्ड 295 रन से जीता था। वहीं,  मेजबान टीम ने एडिलेड में दमदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। जबकि ब्रिस्‍बेन में तीसरा टेस्‍ट बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ रहा था। ऐसे में मेलबर्न में खेले जाने वाला चौथे टेस्‍ट में दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाने की रहेगी।










संबंधित समाचार