यूपी के इस जनपद के DM ने उल्टा फहरा दिया राष्ट्रीय ध्वज, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

देश भर में 75वें स्वतंत्रता दिवस की धूम के बीच उत्तर प्रदेश के एक जिलाधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। डीएम ने यहां राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 August 2021, 1:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ: देश में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की धूम के बीच उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है। यहां ध्वजारोहण के वक्त एक जिलाधिकारी की बड़ी लापरवाही दिखी। दरअसल मामला यूपी के औरैया का जनपद का है, जहां डीएम कार्यालय की लापरवाही के चलते जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक औरेया में 15 अगस्त पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराये जाने की वीडियो इंटरनेट मीडियो पर वायरल होने लगी। हालांकि बाद में प्रशासन को अपनी गलती का एहसास हुआ और वीडियो को डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक मामला काफी आगे बढ़ चुका था।

रोपोर्टों में कहा गया कि औरेया के डीएम द्वारा जब राष्ट्रीय ध्वज को उलटा फहराया जा रहा था, तब तक भी किसी ने इस गलती पर ध्यान नहीं दिया। इस समारोह के जारी वीडियो में एक कर्मचारी छत पर खड़े होकर पुष्प वर्षा भी करता दिख रहा है। इसकी तस्वीर के साथ ही वीडियो भी जिला सूचना कार्यालय ने जारी कर दिया। लापरवाही सामने आने के बाद इसको डिलीट किया गया।

बता दें कि राष्ट्रध्वज में ऊपर की पट्टी केसरिया, मध्य सफेद और नीचे की पट्टी हरे रंग की होती और मध्य की सफेद पट्टी में अशोक चक्र होता है। लेकिन यहां औरेया में झंडे में हरे रंग की पट्टी ऊपर रही, जिससे झंडा उल्टा हो गया। 

Published : 
  • 15 August 2021, 1:03 PM IST

Related News

No related posts found.