Road Accident: शादी समारोह में जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत

डीएन ब्यूरो

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत


औरंगाबाद: महाराष्‍ट्र के बीड जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत से शादी का माहौल भी मातम में बदल गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

यह सड़क हादसा हादसा मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के पाटोदा-मांजरसुभा राजमार्ग पर रविवार सुबह 7 बजे हुआ। यहां एक ट्रक और स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्‍कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ गिर गए। भयंकर हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में टाॅफी लेने गए एक ही परिवार के चार बच्चों को कार ने कुचले, बच्ची समेत दो की मौत

जानकारी के मुताबिक जीवाचिवाड़ी के रामहरी चिंतामन कुटे का परिवार कार से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पुणे जा रहा था। इसी दौरान बमदाले बस्ती में कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार