न्यूजीलैंड में पढ़ने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रकिया को लेकर नई पहल

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता से मुलाकात कर वहां पढ़ने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर


ऑकलैंड: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता से मुलाकात कर वहां पढ़ने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: भारत ने ब्रिटेन में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर जतायी चिंता, जानिये पूरा मामला

श्री जयशंकर ने ट्विटर पर बातचीत को गर्मजाेशी पूर्ण और उपयोगी बताते हुए कहा, “कोविड के कारण प्रभावित भारतीय छात्रों के मुद्दे को उठाया।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जयशंकर, जानिये खास बातें

उन्होंने न्यूजीलैंड में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए शीघ्र वीजा प्रकिया शुरु करने का आग्रह किया। (वार्ता)










संबंधित समाचार