सावधान! करना चाहते है फिल्मों में काम, तो पहले पढ़ें ये काम खबर

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 37 वर्षीय ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिये उन्हें अपना शिकार बनाता था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 37 वर्षीय ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिये उन्हें अपना शिकार बनाता था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी सनी कुमार वर्मा के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित महिला ने 12 मई को पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि इंस्टाग्राम पर एक ‘कास्टिंग मैनेजर’ ने उससे 20,000 रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।

शिकायत के अनुसार, महिला ने इंस्टाग्राम पर एक ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ के विज्ञापन का जवाब दिया था, जिसने हिंदी फिल्मों में काम दिलाने के लिए महिला कलाकारों से प्रस्ताव मांगे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़िता ने आरोपी के साथ अपनी तस्वीरें और विवरण साझा किए, और बदले में उसे फिल्म ‘ऐलान 2’ के लिए नियम और शर्तों की सूची वाला एक ई-मेल मिला।

ई-मेल में उनसे फिल्म में अपनी भूमिका पक्की करने के लिए चार घंटे के भीतर कंपनी के खाते में 13,500 रुपये की राशि जमा करने के लिए कहा गया था, जो उन्होंने किया।

पुलिस ने कहा कि 29 अप्रैल को आरोपी ने उसे फिर से व्हाट्सएप पर एक अन्य फिल्म ‘‘जी ले जरा’’ में एक भूमिका के बारे में मैसेज किया और 9,800 रुपये मांगे।

वह फिर सहमत हो गई और 9,800 रुपये का भुगतान किया।

अधिकारी ने कहा कि इस बार पीड़िता को कोई जवाबी ईमेल नहीं मिला।

पुलिस ने कहा कि 10 मई को आरोपी ने उसे व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ‘ब्लॉक’ कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने अपनी जांच में उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिसका इस्तेमाल सन्नी कुमार वर्मा ने पीड़िता को संदेश भेजने के लिए किया था।

पुलिस ने यह भी पाया कि जिस बैंक खाते में पैसा स्थानांतरित किया गया था वह आरोपी के परिवार के एक सदस्य के नाम पर था।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद वर्मा ने खुलासा किया कि उसने ‘इवेंट मैनेजमेंट’ की पढ़ाई की है और 2020 तक पंचकूला के कालका से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘आईएमजी वेंचर’ संचालित कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि वर्मा ने कई कार्यक्रम आयोजित करने का दावा किया है, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था।

वर्मा ने फिल्मी हस्तियों के साथ अपनी अनेक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की, जिसका उसे 'फालोवर' जुटाने में फायदा मिला। गिरफ्तारी के समय उसके इंस्टाग्राम पर 62,000 फालोवर थे।

पुलिस के अनुसार कोविड-19 महामारी के दौरान उसकी कंपनी को भारी घाटा हुआ। पुलिस ने कहा कि उसने अपने शानदार जीवनशैली को बनाए रखने के लिए महत्वकांक्षी महिलाओं को फिल्मों में भूमिका का लालच देना शुरू किया। पुलिस ने जांच में पाया कि हजारों महिलाओं ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑडिशन के लिए उसे जवाब दिया।










संबंधित समाचार