मामूली बात को लेकर मनबढ़ो ने युवक को पीटा, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफ़र

निचलौल शहर के लोहिया नगर वार्ड में बारात जाने के दौरान रास्ते से कुर्सी हटाने की बात को लेकर बढ़ा विवाद। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2023, 1:39 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): शहर के लोहिया वार्ड में मामूली बात को लेकर कुछ मनबढ़ों ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति की बिगड़ते हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कुर्सी हटाने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक शहर के लोहिया वार्ड निवासी अजय कान्दू की लड़के राहुल की वृहस्पतिवार को बारात जानी थी। जिनके घर पर मेहमानों का आना जाना लगा था। वही कुछ लोग रास्ते मे कुर्सियां लगाकर बैठ गए थे। जिन्हें रास्ते से हटने के लिए अजय कान्दू ने गुहार लगाया। जिससे आक्रोशित मनबढ़ लोगों ने रॉड से हमला बोल लहूलुहान कर दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गए।

इस मामले में निचलौल थानाध्यक्ष आंनद कुमार गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले की जानकारी मिली है। घायल व्यक्ति का इलाज परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

No related posts found.