आतिशी और सौरभ भारद्धाज ने दिल्ली में झुग्गी बस्तियों का दौरा किया

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी बस्तियों का दौरा किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झुग्गी बस्ती में रहने वालों को हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 January 2024, 7:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी बस्तियों का दौरा किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झुग्गी बस्ती में रहने वालों को हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

आतिशी बीआर कैंप में बसी झुग्गी बस्ती में गईं वहीं उनके मंत्रीमंडलीय सहयोगी भारद्वाज ने दक्षिण दिल्ली में ‘सफदरजंग फ्लाइंग क्लब’ के पास की झुग्गी बस्तियों के निवासियों से मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी ने इस दौरान कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को उजाड़ कर वहां के निवासियों को उनके घरों से 40-50 किलोमीटर दूर बसाने की साजिश रच रही है। आप और (दिल्ली) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके (झुग्गीवासियों) साथ हैं। ’’

भारद्वाज ने भी आतिशी के ही समान विचार व्यक्त किए और कहा कि चालक, घरेलू सहायक, खानसामें आदि दिल्ली के जेजे क्लस्टर में अपने परिवारों के साथ रहते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया,‘‘केन्द्र सरकार इन लोगों को उनके घरों से हटाने के लिए इनके खिलाफ साजिश रच रही है। कानून के अनुसार अधिकारी किसी अधिसूचित झुग्गी बस्ती को ध्वस्त नहीं कर सकते उसमें रहने वालों को उचित घर दिए बिना। भाजपा जो कर रही है वह अवैध और अमानवीय है।

Published : 
  • 14 January 2024, 7:14 PM IST

Related News

No related posts found.