अंदर की कहानी: जानिये क्यों हुई अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग?

बाहुबली अनंत सिंह और गैंगेस्टर सोनू-मोनू गैंग के बीच हुए आपराधिक गैंगवार की वजह सामने आ गयी है। पढें अंदर की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 January 2025, 11:05 AM IST
google-preferred

मोकामा (बिहार): इलाके में राजनीतिक बर्चस्व को बनाये रखने को लेकर बुधवार को बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और कुख्यात गैंगेस्टर भाईयों सोनू-मोनू गैंग के बीच भिड़ंत हुई।

इसमें 100 राउंड से अधिक गोलियां चली हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मोकामा के पंचमहला थाने के नौरंगा गांव में सोनू-मोनू की मां गांव की मुखिया हैं तो वहीं अनंत सिंह इलाके के पूर्व विधाय़क हैं और वर्तमान में इनकी पत्नी नीलम सिंह RJD के टिकट पर चुनाव जीत विधायक हैं। ये 2022 के उपचुनाव में जीती थीं।

अंदर की खबर के मुताबिक बुधवार को मोकामा के पंचमहला थाने के नौरंगा गांव में अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। वजह थी गैंगेस्टर सोनू-मोनू गैंग ने चार दिन पहले गांव के मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था। इसके पीछे 65 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था। मुकेश लखीसराय जिले के खुटहां गांव में एक चिमनी में मुंशीगिरी का काम करता था। उसमें सोनू-मोनू पार्टनर थे। मुकेश ने इसकी सूचना अनंत सिंह को दी। जिस पर वे गांव पहुंचे। इसी बीच दोनों गुटों के बीच जोरदार फायरिंग हुई। 

कहा जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग ने एके-47 से फायरिंग झोंकी तो वहीं पर अनंत सिंह के गुर्गों ने देशी पिस्टल और कट्टे से फायरिंग की।

पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की है।

Published : 
  • 23 January 2025, 11:05 AM IST

Advertisement
Advertisement