सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चुनाव के पर्व का मोहर लगाकर मरीजों को दी जा रही पर्ची, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के धानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की पर्ची पर "चुनाव का महापर्व एक जून" की मोहर लगाई जा रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मरीजों को दी जा रही पर्ची
मरीजों को दी जा रही पर्ची


धानी (महराजगंज): जनपद में एक जून को मतदान होना है। इसको लेकर शत प्रतिशत मतदान की अपील चहुंओर की जा रही है।

अनोखे-अनोखे तरीके भी सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक अनोखा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में देखने को मिला।

मरीजों को इलाज के लिए दी जा रही पर्ची पर "चुनाव का महापर्व एक जून को" की मोहर लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सिसवा बाजार में त्रिस्तरीय चुनाव का परिणाम आया सामने, जानें किसके सिर पर सजा ताज और किसे मिली करारी शिकस्त

स्वास्थ्य विभाग के इस अनोखे तरीके से जागरूकता कार्यक्रम की चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं।

इस संबंध में अधीक्षक प्रकाश चौधरी ने बताया कि मतदान इस देश का सबसे बड़ा पर्व है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः नवागत चिकित्साधिकारी पहुंचे निचलौल, बगैर यूनिफार्म में मिले स्वास्थ्य कर्मी, जानें निरीक्षण में क्या खामियां हुईं उजागर

देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार और कर्तव्य है।

मरीजों के पर्चे पर ऐसी मोहर इसलिए लगाई जा रही है ताकि वह मतदान के लिए प्रेरित होकर अपने मत का सही दिशा में प्रयोग करें। 










संबंधित समाचार