महराजगंज: ठूठीबारी में बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर मलाव नाले में गिरी

शुक्रवार को आधीरात को बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर ठूठीबारी के मलाव नाले में गिर गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2024, 4:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आधीरात को ठूठीबारी थाने के गड़ौरा पुलिस पिकेट के पास अनियंत्रित होकर कार बारातियों से भरी कार मलाव नाले में गिर गई। हालाकि समय रहते सभी बाराती सुरक्षित किसी तरह बाहर निकल गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी से बारात महराजगंज गई थी। बाराती रात को ही खाना खा कर वापस ठूठीबारी जा रहे थे। तभी आधीरात लगभग XL–6 कार अनियंत्रित होकर पुलिस पिकेट के पास मलाव नाले में गिर गई। समय रहते सभी लोग बड़ी मशक्कत से किसी तरह गाड़ी से सुरक्षित निकाले गए। सुबह क्रेन की मदद से नाले में गिरी कार को भी बाहर निकाली गई।

Published :