सहायक वाणिज्य कर आयुक्त एवं दलाल लाखों की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, जानिये पूरा भ्रष्टाचार

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को जयपुर में सहायक वाणिज्य कर आयुक्त एवं दलाल को परिवादी से 6.10 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को जयपुर में सहायक वाणिज्य कर आयुक्त एवं दलाल को परिवादी से 6.10 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि छह जुलाई को उसकी फर्म के सर्वे के दौरान उसके खाते व दफ्तर सील करने धमकी देकर सहायक वाणिज्य कर आयुक्त प्रियंका शर्मा ने 28 लाख रुपये रिश्वत मांगी और आरोपी ने 23 जुलाई को अपने दलाल वेद प्रकाश के माध्यम से 6.10 लाख रुपये की रिश्वत ली।

यह भी पढ़ें | Delhi: रिश्वत मामले में सेना के दो अधिकारियों समेत 4 गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद दल ने शुक्रवार को आरोपी सहायक वाणिज्य कर आयुक्त प्रियंका शर्मा एवं दलाल वेदप्रकाश शर्मा को परिवादी से 6.10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी एवं दलाल से रिश्वत की राशि बरामद करने के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | नागपुर : रिश्वत मामले में सीबीआई ने पीईएसओ के दो अधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया










संबंधित समाचार