तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान हर बुथ केंद्रो पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2018, 8:25 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान हर बूथ केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कि किये गये हैं। तेलंगाना में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है।

 

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है।

 

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला के कॉकपिट में बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु भी मतदान के लिए पहुंचीं हैं। यहां 119 सीटों के चुनाव के लिए 135 महिलाओं सहित कुल 1821 उम्मीदवार मैदान में हैं। जहां कुल 2 करोड़ 80 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां वोटिंग के लिए 32 हज़ार 815 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं।

No related posts found.