Gujarat Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, दो चरणों में होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे परिणाम

डीएन ब्यूरो

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अबसे थोड़ी देर पहले प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये गुजरात चुनाव का पूरा कार्यक्रम

प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार


नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गये हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुजरात चुनाव का शेड्यूल जारी किया। चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात की 182 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है।

गुजरात चुनाव का शेड्यूल

गुजरात विधानसभा चुनाव में 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। गुजरात चुनाव में इस बार 51,782 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इस चुनाव में 4.6 लाख लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उम्मीदवारों को अपना आपराधि रिकार्ड बताना होगा। वोटर सी-विजिल ऐप के जरिये कर अनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शिकायत के 100 मिनट में जवाब मिलेगा।

मतदाता चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के बारे में KYC (Know Your Candidates) एप पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग के लिये महिलाओं के लिए 1274 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाये गये है। दिव्यांगों के लिये 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं।  

बता दें कि गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। पिछली बार 2017 में यहां दो चरणों में मतदान हुआ था, बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं। बीजेपी को इस चुनाव में 50% और कांग्रेस को 42% वोट हासिल किया था।

इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी जबरदस्त तरीके से चुनावी अखाड़े में कूद रही है। आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से गुजरात चुनाव में बड़े उलटफेर के साथ दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।










संबंधित समाचार