Assembly Election: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज, पीएसी का गठन, जानिये कौन बना अध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा करेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस ने पीएसी का गठन किया
कांग्रेस ने पीएसी का गठन किया


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा करेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए पीएसी के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

इस पीएससी में अध्यक्ष के अलावा 12 सदस्य, तीन पदेन सदस्य और सात विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

पीएसी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और कई अन्य नेता सदस्य हैं।

छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर- दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।










संबंधित समाचार