Assembly Bye Elections: ECI ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2024, 12:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा।

नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी, नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी. नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।