असम: 10वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में दो और गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ इस मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 27 हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रश्न पत्र लीक (फाइल)
प्रश्न पत्र लीक (फाइल)


असम: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ इस मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 27 हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो छात्रों को सोनितपुर और माजुली जिलों से पकड़ा गया है।

मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीआईडी) ने पहले असम के विभिन्न हिस्सों से बच्चों सहित 25 लोगों को पकड़ा था, इसके अलावा कई अन्य लोगों से पूछताछ की थी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र रविवार रात लीक हो गया था और सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अब परीक्षा 30 मार्च को होगी।










संबंधित समाचार