Assam: कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोग वंचितों के लिए न्याय सुनिश्चित करें

असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने न्याय प्रणाली से जुड़े लोगों से वंचितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 December 2023, 12:19 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने न्याय प्रणाली से जुड़े लोगों से वंचितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने  यहां गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के ‘प्लैटिनम जुबली’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन को कमजोर और वंचितों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने को प्राथमिकता देनी चाहिए और न्याय प्रणाली से जुड़े लोगों को वंचितों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कटारिया ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इसने ऐसे वकील तैयार किए हैं जिन्होंने न केवल न्यायिक प्रणाली के शिखर पर काम किया है बल्कि कानूनी सेवाओं के व्यापक विस्तार में भी योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि यह एसोसिएशन व्यक्तिगत अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने का काम करती है और यह सुनिश्चित करती है कि गलत काम करने वालों को उनके कृत्यों के लिए उचित सजा मिले।

राज्यपाल ने संभावित अपराधियों को रोकने और समाज में जवाबदेही तथा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में एसोसिएशन की भूमिका को भी रेखांकित किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति उज्जवल भुइयां, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) लानुसुंगकुम जमीर, गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मृणाल कुमार चौधरी, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Published : 
  • 17 December 2023, 12:19 PM IST

Related News

No related posts found.