Assam minister: पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ज्योतिषी से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करते थे

असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई अपने ज्योतिषी से मिलने के लिए सरकारी खर्च पर हेलीकॉप्टर में सवारी करते थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई अपने ज्योतिषी से मिलने के लिए सरकारी खर्च पर हेलीकॉप्टर में सवारी करते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हजारिका ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे अच्छी तरह याद है कि कैसे दिवंगत तरूण गोगोई अपने ज्योतिषी से मिलने के लिए गुवाहाटी से जगीरोड, नलबाड़ी तक कई बार हेलीकॉप्टर से 50 किलोमीटर की यात्रा करते थे। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इन शुल्कों का भुगतान नहीं किया।’’

हजारिका के पास संसदीय कार्य और सूचना एवं जनसंपर्क सहित कई विभाग हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद हजारिका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई के नोटिस का जिक्र करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा, ‘‘यह मेरा अनुरोध है कि गौरव गोगोई अगली बार जब असम के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल पर बोलें तो इस मामले को उठाएं।’’

गौरव गोगोई लोकसभा में कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई के बेटे हैं।

सांसद ने ‘‘असम सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और गैर-सरकारी उद्देश्य सहित अन्य गणमान्य लोगों के लिए हवाई यात्रा पर 58.23 करोड़ रुपये खर्च करने की रिपोर्ट’’ पर चर्चा के लिए शुक्रवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव को लेकर एक नोटिस दिया था।

गोगोई ने कहा कि यह ‘‘सार्वजनिक धन की एक महत्वपूर्ण राशि है, जिसका इस्तेमाल असम में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं या सामाजिक कल्याण पहल के लिए किया जा सकता था।’’

राज्य सरकार ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया था कि 10 मई, 2021 से 30 जनवरी, 2024 तक मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए उड़ान, हेलीकॉप्टर के खर्च पर 5,8.23 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए भारी खर्च को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना पर शर्मा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि यह केवल आधिकारिक उद्देश्यों के लिए असम के मुख्यमंत्री के लिए था और इसने यात्रा के समय में कटौती करके सरकार की दक्षता में वृद्धि की।

हेलीकॉप्टर की सवारी पर खर्च का मुद्दा तीन फरवरी को एक संयुक्त जांच रिपोर्ट में दो डिजिटल मीडिया संस्थानों द्वारा उठाया गया था। इसमें दावा किया गया था कि शर्मा ने भाजपा के लिए राज्य के भीतर और बाहर प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर और निजी उड़ानों को किराए पर लेकर राज्य सरकार के करोड़ों रुपये के धन का इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमंत विश्व शर्मा के चुनाव अभियान का कोई भी खर्च राज्य के खजाने से वहन नहीं किया जाता है। उड़ानों सहित सभी खर्चों का भुगतान राजनीतिक दल द्वारा बैंक के जरिये भुगतान या चेक के माध्यम से किया जाता है।’’

 

No related posts found.