Asian Games: धोनी की सीख पर अमल करेंगे ऋतुराज गायकवाड़, कहा कप्तानी का मेरा अपना तरीका

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है लेकिन पहली बार एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय पुरूष टीम की कप्तानी कर रहे रूतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी कप्तानी की अपनी शैली है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 October 2023, 11:07 AM IST
google-preferred

हांगझोउ: उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है लेकिन पहली बार एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय पुरूष टीम की कप्तानी कर रहे रूतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी कप्तानी की अपनी शैली है ।

महिला टीम के बाद अब भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी स्वर्ण पदक की दावेदार होगी । भारतीय टीम मंगलवार को क्वार्टर फाइनल खेलेगी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले गायकवाड़ ने कहा ,‘‘ मैने धोनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन हर व्यक्ति की अपनी शैली होती है । उनकी शैली अलग है, उनकी शख्सियत अलग है और मेरी अलग है ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनके जैसा कुछ करने की बजाय अपनी शैली से खेलूंगा । हालात का सामना करने और खिलाड़ियों के सही उपयोग को लेकर उनसे मिली सीख को मैं जरूर अमल में लाऊंगा ।’’

भारतीय कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि चीन में क्रिकेट खेलना अनोखा अनुभव होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यहां बहुत अलग है । हमने कभी सोचा भी नीं था कि चीन में क्रिकेट खेलेंगे । पूरी टीम के लिये यह शानदार मौका है । एशियाई खेलों में भाग लेना गर्व की बात है ।’’

गायकवाड़ ने कहा ,‘‘ क्रिकेट में विश्व कप है, आईपीएल है और घरेलू टूर्नामेंट है । हम उस तरह के हालात और माहौल के आदी है लेकिन यहां खेलगांव में रहना , दूसरे खिलाड़ियों को और उनके संघर्षों को जानना अलग अनुभव है । उन्हें दो तीन साल या चार साल में खेलने का मौका मिलता है । हमें खेलगांव का दौरा करके बहुत अच्छा लगा ।’’

Published : 
  • 2 October 2023, 11:07 AM IST

Related News

No related posts found.