Asian Games 2023: जोर्डन को हरा भारतीय महिला मुक्केबाज प्रीति पवार क्वार्टरफाइनल में

भारतीय महिला मुक्केबाज प्रीति पवार ने रविवार को यहां जोर्डन की सिलिना अलहासनात को हराकर एशियाई खेलों के महिला 54 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2023, 1:29 PM IST
google-preferred

हांगझोउ: भारतीय महिला मुक्केबाज प्रीति पवार ने रविवार को यहां जोर्डन की सिलिना अलहासनात को हराकर एशियाई खेलों के महिला 54 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल के शुरु में विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली 19 साल की प्रतिभाशाली मुक्केबाज प्रीति ने जोर्डन की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत हासिल की।

प्रीति ने हालांकि शुरुआत रक्षात्मक तरीके से की और फिर आक्रामक रूख अपनाया।

उन्होंने दमदार मुक्के जड़कर आसानी से शुरूआती दो राउंड अपने नाम किये जिसके बाद रैफरी ने सिलिना को दूसरे और तीसरे राउंड में दो ‘स्टैंडिंग काउंट’ दिये और मुकाबला रोक दिया।

अब दो बार की विश्व चैम्पियन और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के राउंड32 में वियतनाम की थि ताम एनगुएन से भिड़ेंगी।

No related posts found.