एशिया कपः भारत-पाक मुकाबले पर ही नहीं.. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर भी रहेंगी नजरें

डीएन ब्यूरो

भारत-पाक के बीच बुधवार को होने वाले एशिया कप-2018 के मुकाबले के दौरान खेल के अलावा अन्य चीजों पर भी नजरें होंगी। इस खेल के बहाने 6 देशों की इंटेलीजेंस की टीमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर भी नजर बनाए हुए है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक लंबे अर्से के बाद एशिया कप-2018 में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है। इस खेल में कई ऐसी चीजें होंगी, जिस पर दुनिया भर की नजरें रहेंगी, जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी शामिल है, जिसको कई नजरें तलाश कर रहीं होंगी।

फाइल फोटो

 तो ऐसे स्टेडियम में मौजूद रह सकता है दाऊद

1. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले का न सिर्फ दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बल्कि दिग्गज हस्तियां भी इस पल में शिरकत करने के लिए बेताब है।

2. पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री व पूर्व कप्तान इमरान खान के दुबई में पहुंचने की बात कहीं जा रही है। अगर खुद पाक प्रधानमंत्री मैच देखने के लिए दुबई पहुंचते हैं तो इससे पाकिस्तान टीम के साथ भारतीय टीम भी अपना जलवा उन्हें दिखाना चाहेगी।  

3. भारतीय-पाकिस्तान के प्रशंसकों में न सिर्फ आम लोग बल्कि डी-कम्पनी यानी दाऊद के यहां पहुंचने की बात सामने आई है। 

 

फाइल फोटो

4. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद व उसके गुर्गे यहां मैच देखने के लिए पहुंच सकते हैं। इस सूचना को लेकर हुए 6 से ज्यादा देशों की इंटेलिजेंस एजेंसियों की दाऊद व उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाकर विशेष योजना बना रही है। 

 दोनों टीमों के खिलाड़ी ऐसे देंगे एक-दूसरे को टक्कर

1. रोहित शर्मा की अगुआई में में जहां भारत एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है वहीं पाकिस्तान इस बार सरफराज अहमद की कप्तानी में भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगा।

2. पाकिस्तान अपने बॉलरों के दम पर मैच जीतेन का माद्दा रखता है। यह सभी जानते हैं कि पाकिस्तानी टीम की पहचान बल्लेबाजों से नहीं बॉलरों की वजह से है। वहीं भारत के पास रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक,अंबाती रायडू जैसे तगड़े व अनुभवी बल्लेबाज है जो पाकिस्तान के इन बॉलरों के लिए काल बन सकते हैं।  

फाइल फोटो

3. पाकिस्तान के पास जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, जुनैद अख्तर और हसन अली जैसे तेज गेंदबाज है तो वहीं भारत भी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाजों की अगुआई में मैदान पर उतरेगा।

4. दोनों टीमों के स्पिनर गेंदबाज जहां मैच में रोमांच भरेंगे वहीं इनमें एक दूसरे को साबित करने की भी चुनौती होगी। भारत के पास कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर है तो पाकिस्तान भी के पास मोहम्मद नवाज, शादाब खान और फहीम अशरफ भी अपनी फिरकी दिखाने के लिए बेताब है। 

अब दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। साथ ही दर्शकों के बीच भी बुधवार को खासा रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं काफी लंबे समय से दाऊद की तलाश कर रही इंटेलीजेंस एजेंसियों के हाथ अगर इस स्टेडियम में दाऊद हाथ लग जाता है तो यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएंगी। इसलिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है वहीं दर्शकों से भी सतर्क रहने को कहा गया है।










संबंधित समाचार