Bihar Police: ASI ने खुद को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

गया में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Updated : 27 March 2025, 11:53 AM IST
google-preferred

गया:  बिहार के गया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गया पुलिस लाइन बैरक नंबर 2 के पास पार्क में हुई. 

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, यह घटना बीती रात 12 बजे के बाद हुई। गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी। गुरुवार की सुबह जब पुलिसकर्मी पार्क पहुंचे तो देखा कि ASI की कनपटी से खून निकल रहा था। उस वक्त ASI की मौत हो चुकी थी। मृतक ASI की पहचान नीरज कुमार (40) के रूप में हुई है, जो गया जिले के मुफस्सिल थाने में तैनात थे। हालांकि, वे बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले थे। ASI नीरज कुमार 40 दिनों की छुट्टी पर थे। वे ड्यूटी ज्वाइन करने गया आए थे।

परिजनों में कोहराम  

पुलिस ने मौके से मृतक सहायक उपनिरीक्षक की सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर ली है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की खबर मिलते ही मृतक एएसआई के परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों से पूछताछ

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच किसी निजी या मानसिक तनाव की ओर इशारा कर रही है, लेकिन असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।

Published : 
  • 27 March 2025, 11:53 AM IST

Advertisement
Advertisement