महराजगंज के सरकारी अस्पताल में दलाली का मामला पकड़ा तूल, किये गए तलब, देखिए डाइनामाइट न्यूज़ पर क्या बोलीं CMO

जनपद के महिला अस्पताल में चल रहे मरीजों के साथ खुली लूट और दलाली का मामला अब तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चारो आशाओ को तलब किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 16 July 2024, 7:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के अस्पताल में दलाली का रैकेट चला रहे धुरंधरों पर अब सामत आती दिख रही है। महिला अस्पताल में आशाओं द्वारा महिला मरीजों को बहला फुसलाकर निजी प्राइवेट अस्पतालों में लेजाने के मामले में सीएमएस डॉक्टर अर्जुन भार्गव ने कार्यवाही के लिए सीएमओ डॉक्टर नीना वर्मा को पत्र लिखने के बाद चारो आशाएं तलब कर ली गई है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान सीएमओ डॉक्टर नीना वर्मा ने बताया कि हमको कल साम को सीएमएस द्वारा लिखा गया आशाओं द्वारा दलाली करने का पत्र प्राप्त हुआ है।

बाहर से टीम आने के कारण कल नही लेकिन 19 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को चारों आशाओं को तलब किया गया है की जो आरोप लगे हैं उनपर क्या इनकी सफाई है। हालाकि कार्यवाही तो  तय है।

 सीएमओ ने सरकारी अस्पताल के डाक्टरों से की अपील

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से खास बातचीत के दौरान सीएमओ ने सरकारी अस्पताल के डाक्टरों से अपील करते हुए कहीं की सिर्फ अकेले ही सीएमओ या सीएमएस किसी भी गलत काम को नही रोक सकते सबको साथ चल कर ही रोका जा सकता है।

सरकारी अस्पताल में इस समय सभी जांच किया जा रहे है। इसके अलावा डॉक्टर भी पर्याप्त मात्रा में हर रोग के बैठ रहे है। लेकिन डॉक्टर लोग मरीजों को बाहर की जांच और बाहरी दवा लिखने से परहेज करना पड़ेगा।

तभी जो अस्पताल में बाहरी लोग हावी है उनको रोका जा सकता है। बाकी समय–समय पर छापेमारी की कार्यवाही होती रहती है जैसे पहले कई बार हो चुकी है। आगे भी गलत कार्यों को रोकने के लिए कार्यवाही होती रहेगी।

Published : 
  • 16 July 2024, 7:31 PM IST