

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण को उप्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद का प्रभार भी सौंपा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण को यूपी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद का प्रभार भी सौंपा है। असीम अरूण ने आईपीएस की नौकरी छोड़कर भाजपा से चुनाव लड़ा था, जिसके बाद वे योगी कैबिनेट में शामिल हुए।
राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अरुण को राज्य सरकार के इस आयोग में अध्यक्ष पद पर नियमित नियुक्ति होने तक यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। (वार्ता)