जयपुर में ‘आम आदमी पार्टी’ की ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) की जयपुर में सोमवार को निकाली जाने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2023, 8:09 PM IST
google-preferred

जयपुर: आम आदमी पार्टी (आप) की जयपुर में सोमवार को निकाली जाने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे।

‘आप’ नेता विनय मिश्रा ने यात्रा की पूर्व संध्या पर रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल में करीब साढ़े चार लाख लोग पार्टी के सदस्य बने हैं और पार्टी को राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मान इस यात्रा के साथ राज्य में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की।

मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने साठगांठ कर छत्तीसगढ़ में कोयला खनन ब्लॉक आवंटन में अडाणी समूह का समर्थन किया।

यहां सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने के बाद केजरीवाल और मान एक सभा को संबोधित करेंगे।

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

No related posts found.