

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने और तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पहली प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने और तिहाड़ जेल से शुक्रवार शाम को रिहाई के एक दिन बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल के निशाने पर रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रेस वार्ता में केजरीवाल में ये भी बताया कि आखिर उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले में ईडी द्वारा किये जाने और जेल जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया।
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा देश की सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी, भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो केजरीवाल से सीखें@ArvindKejriwal @AAPDelhi #ArvindKejriwal pic.twitter.com/XEzlj1c9h7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 11, 2024
केजरीवाल ने कहा कि उनके लिये मुख्यमंत्री पद कोई मायने नहीं रखता है। पहली बार दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी तो कुछ दिनों बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और दोबारा चुनाव हुए। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को हर बार प्रचंड बहुमत दिया। देश के इतिहास में पहली बार दिल्ली में सबसे अधिक सीटों पर जीतने वाली आम आदमी पार्टी सत्ता में आई।
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- आम आदमी पार्टी बहुत छोटी पार्टी है। दो राज्यों में हमारी सरकार है लेकिन पीएम मोदी ने हमारी पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साल में चार नेताओं को जेल में डाला।#ArvindKejriwal @ArvindKejriwal @AAPDelhi pic.twitter.com/axOXhGk7LX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 11, 2024
उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी के लिये आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। इसलिए उन्होंने एक षड़यंत्र के तहत मुझको गिरफ्तार कर जेल में डालने की साजिश रची। ताकि गिरफ्तारी होने और जेल जाने मैं इस्तीफा दे दूं। लेकिन भाजपा की झूठी और षड़यंत्रकारी चालों के कारण उन्होंने जेल से भी सरकार चलाने की ठानी और सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया।
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत और तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पहली प्रेस कॉंफ्रेंस को कर रहे संबोधित, कहा- बजरंगबली की कृपा से चमत्कार हुआ और आज मैं जनता के बीच हूं।#ArvindKejriwal #AamAadmiParty pic.twitter.com/kRx5bEouAB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 11, 2024
केजरीवल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत छोटी पार्टी है। दो राज्यों में हमारी सरकार है लेकिन पीएम मोदी और भाजपा ने हमारी पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साल में हमारे चार नेताओं को झूठे मामलों में जेल में डाला।
केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि 4 जून को देश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। इस बार इंडिया गठबंधन सत्ता में आने वाली है।