दिल्ली में भारी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कुछ इस अंदाज में बयां की खुशी..

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आप पार्टी नें बाजी मार ली है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने 63 जीत पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों के बीच आकर सभी को धन्यवाद दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए धन्यवाद कहा है। 

यह भी पढ़ेंः Delhi Election Results- बीजेपी को पीछे छोड़, दिल्ली में एक बार फिर से AAP की सरकार

दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है। ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया। दिल्ली के लोगों ने देश में नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति है।

यह भी पढ़ेंः Delhi Elections 2020- सुभाष चोपड़ा ने स्वीकार की अपनी हार, कही ये बड़ी बात..

अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा। यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है। दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।










संबंधित समाचार