

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नतीजों के बाद पहला बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लगभग 11 साल पहले चमत्कारिक तरीके से दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने वाली आम आदमी पार्टी को अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भी चुनाव हार गये। दिल्ली चुनाव नतीजों पर अब केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल में चुनाव नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में बड़ी जीत हासिल करने वाली भाजपा को बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा और जीता।
केजरीवाल ने कहा कि जनता का निर्णय शिरोधार्य है।
उन्होंने कहा कि जनता ने हमें 10 वर्ष का समय मौका दिया था जिसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,पानी, सड़क और कई क्षेत्रों में कार्य किए। उन्होंने दिल्ली की जनता को कई चीजों में राहत दिलाई।