दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने रखा ये खास प्रस्ताव, जानिये पूरा अपडेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में आपराधिक घटनाओं में ‘‘चिंताजनक’’ वृद्धि को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस मामले पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ के लिए उनके साथ दिल्ली मंत्रिमंडल की एक बैठक का प्रस्ताव रखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![केजरीवाल ने बढ़ते अपराधों को लेकर उपराज्यपाल के साथ की बैठक](https://static.dynamitenews.com/images/2023/06/20/arvind-kejriwal-made-this-special-proposal-regarding-the-increasing-crimes-in-delhi-know-the-complete-update/649154ccf12ff.jpg)
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में आपराधिक घटनाओं में ‘‘चिंताजनक’’ वृद्धि को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस मामले पर ‘‘सार्थक चर्चा’’ के लिए उनके साथ दिल्ली मंत्रिमंडल की एक बैठक का प्रस्ताव रखा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार 19 जून को लिखे गए इस पत्र में केजरीवाल ने कहा, ‘‘स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में चार हत्याएं हो चुकी हैं।’’
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल ने कहा आखिरकार कानून व्यवस्था पर बैठक की उपराज्यपाल ने
केजरीवाल ने विशेष रूप से रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने और इस मामले पर दिल्ली के निवासियों के साथ तत्काल संवाद करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सार्थक चर्चा के लिए अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों की आपके (सक्सेना के) साथ बैठक का प्रस्ताव रखता हूं।’’
यह भी पढ़ें |
दिल्ली को मिला 400 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, LG-CM ने एक साथ दिखाई हरी झंडी