अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी में फिर मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ ये फैसला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी में फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये फैसलों के बारे में पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में फिर से चुना गया। रविवार को आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर राष्ट्रीय संयोजक के रूप में फिर मुहर लगी। जबकि, पंकज गुप्ता को सचिव और एनडी गुप्ता को पार्टी कोषाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के गठन के समय से ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। वह हर बार इस पद के लिये चुने जाते रहे हैं। दिल्ली में इस समय कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पार्टी के प्रदेश संयोजक हैं।

इससे पहले शनिवार को भी आम आदमी पार्टी बैठक हुई थी, जिसमें नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत कुल 34 नेताओं को जगह दी गई है। इनमें उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात समेत उन राज्यों के नेता भी शामिल हैं, जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं।










संबंधित समाचार