

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता से दूर हो गई है। पार्टी के दिग्गज नेताओ को हार का मुहं देखना पड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ताजा खबर
नई दिल्ली: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल कुल 1200 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हार गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नई दिल्ली सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था। यहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal Election Result), भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा हैं और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में थे।
AAP को सबसे बड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हारे#DelhiElection2025 #ResultsOnDynamiteNews pic.twitter.com/9Q1XDuj8wK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 8, 2025
नई दिल्ली सीट की जनता ने चुनाव में बीजेपी का साथ देते हुए इस सीट पर कमल खिलाया है। बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत का आंकड़ा मिला है।
रुझानों के अनुसार, भाजपा 48 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी एक करारी हार की ओर बढ़ रही है।
गौरतबल है कि पिछले दस वर्षों से दिल्ली की राजनीतिक आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है, जबकि बीजेपी 1998 से सत्ता से बाहर है. वर्ष 1998 से 2013 तक दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार भी हार देखने को मिली।