

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अरविंद केजरीवाल की 6 दिनों की हिरासत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल राजनीति में आ सकती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 6 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया है। केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। उसके बाद क्या होगा, इसके बारे में अभी कोई कुछ नहीं कह सकता। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की राजनीति को लेकर कई तरह की अटकलें लग रहीं है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली की राजनीति को लग रही अटकलों के बीच यह संभावना भी प्रबल होती जा रही है कि अरविंद केजरीवाल उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल राजनीति में आ सकती हैं
दरअसल, सुनीता केजरीवाल शनिवार दोपहर 12 बजे बाद यानी थोड़ी देर बाद दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाली हैं। इस कांफ्रेंस में वह अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी बात रखेंगी। यह भी संभावना है कि इसी पत्रकार वार्ता में वह राजनीति संबंधी कोई नया ऐलान भी कर सकती है। यह सुनीत केजरीवाल की पहली प्रेस कांफ्रेंस बतायी जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कल लिखा कि "3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया हैं और वह सबको कुचलने में लगे हुए हैं।"