Article 370: यामी गौतम ने वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े किये शेयर, जानिये फिल्म की ये उपलब्धि

डीएन ब्यूरो

यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने दुनियाभर में सात दिनों में हाफ सेंचुरी लगा ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आर्टिकल 370' ने लगाई हाफ सेंचुरी
आर्टिकल 370' ने लगाई हाफ सेंचुरी


नई दिल्ली: यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आर्टिकल 370' (Article 370) फिल्म के एक हफ्ते के वर्ल्डवाइड कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने दुनियाभर में सात दिनों में हाफ सेंचुरी लगा ली है, यानी फिल्म ने 53.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

60 करोड़ से चंद कदम दूर 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म हर दिन करोड़ों में खेल रही है। लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी यामी गौतम (Yami Gautam) की आर्टिकल 370 ने इस आंकड़े को तो पहले ही पार कर लिया है और अब बस फिल्म प्रॉफिट कमा रही है।

यह भी पढ़ें | आर्टिकल 370 के बाद ‘बारामुला’ बनाने की तैयारी, आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले करेंगे निर्देशन


'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद आर्टिकल-370 (Article 370 Box Office) को यामी गौतम के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जा रहा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। 

यामी गौतम के शानदार काम से सजी इस फिल्म को पहले दिन से ही क्रिटिक्स की तारीफ और जनता का पॉजिटिव रिस्पॉन्स जमकर मिला है।

यह भी पढ़ें | बत्ती गुल और मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, शाहिद लड़ेंगे बिजली के बिल की जंग

आज से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। वीकेंड में शनिवार-रविवार फिर से कलेक्शन में जंप लेकर आएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में फिल्म क्या कमाल करती है। इस वीकेंड का कलेक्शन ही तय करेगा कि 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार बताई जा रही ये 'आर्टिकल 370' 60 करोड़ तक पहुंच पाती है या नहीं।










संबंधित समाचार