Republic TV: अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने आज सुबह एक मामले में गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये किस मामले में हुई है गिरफ्तारी
मुबंई: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने अर्णब को उनके घर से हिरासत में लिया है। अर्णब से पुलिस इस समय पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Mumbai: बस स्टॉप पर सरेआम व्यक्ति ने पत्नी पर पेट्रोल डाल कर उसे आग दी, जाने क्या हुआ आगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अर्नब गोस्वामी की यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की आत्महत्या की जांच के सिलसिले में की है।
यह भी पढ़ें |
तांगा दौड़ कराने पर चार लोगों को गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा
अर्णब गोस्वामी के पक्ष ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की है। रिपब्लिक टीवी चैनल के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें पुलिस और गोस्वामी के बीच बहस होती दिख रही है।