Manipur: मणिपुर में सैन्य दस्ते पर आतंकी हमला, असम राइफल्स के सीओ समेत 5 जवान शहीद, दो लोगों की भी मौत

मणिपुर से सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला करने की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत 5 जवान शहीद हो गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 November 2021, 2:40 PM IST
google-preferred

इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में एक सैन्य दस्ते पर बड़े हमले की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत पांच जवान शहीद हो गये हैं। उनके अलावा इस हमले में शहीद सीओ के परिवार को दो सदस्यों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी पर हमला किया। 

इस घटना पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। देश ने सीओ और उनके परिवार के दो सदस्यों समेत 5 सैनिकों को खो दिया। 

जानकारी के अनुसार सेना की टुकड़ी पर आईडी से हमला किया गया। काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे। हमले के बाग सेना ने भी अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ है। 

No related posts found.