

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक शादी समारोह में मुंह से आतिशबाजी करने की कोशिश करने वाले 35 वर्ष के एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक शादी समारोह में मुंह से आतिशबाजी करने की कोशिश करने वाले 35 वर्ष के एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अमझेरा थाने के प्रभारी सी बी सिंह ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर अमझेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले जलोख्या गांव में सोमवार रात हुई। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात निर्भय सिंह सिंगार एक महीने की छुट्टी पर शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान सिंगार ने अपने मुंह में एक का रॉकेट रखकर उसे छोड़ने का प्रयास किया लेकिन उक्त रॉकेट ऊपर जाने के बजाय उसके मुंह में ही फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
No related posts found.