Army Helicopter Crash: तवांग में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह चीन से लगी सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2022, 3:48 PM IST
google-preferred

तवांग: भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह चीन से लगी सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एएस वालिया ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे एक अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान के दौरान हुई।

यह भी पढ़ें: DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस 6 माह के लिए किया निलंबित, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि विमान में सवार दो पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में दो पायलटों की मौत

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कर्नल वालिया ने कहा कि दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।(भाषा)

No related posts found.