Army Day 2021: सेना प्रमुख जनरल नरवाने ने चीन और पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोलें गलवन के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

भारतीय सेना आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने चीन और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2021, 12:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सेना दिवस के मौके पर शुक्रवार को आर्मी चीफ एमएम. नरवणे ने देश को संबोधित किया।

इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कहा कि आप सभी उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ चल रहे तनाव से अवगत हैं। सीमाओं पर एकतरफा स्थिति बदलने की साजिश को लेकर जोरदार जवाब दिया गया। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गलवन के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 

सेना दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी

सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने अपने संबोधन में कहा कि चीन के साथ अभी तक आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, मुश्किल चुनौतियों के बाद भी जवानों ने हालात का सामना किया है। साथ ही उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में करीब 200 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, पाकिस्तान की सीमा से सटी हुई कई सुरंगें भी सामने आई हैं।

आज सेना दिवस पर इससे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह  ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना प्रमुख ने करियप्पा ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया।