भारतीय सेना में बनना चाहते हैं ऑफिसर तो ये खबर आपके लिये है, करें आवेदन

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिये युवाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस इंतजार पर अब ब्रेक लग गया है क्योंकि भारतीय सेना अब वैकेंसी निकालने जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये ये खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2024, 10:11 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने वाले लोगों के लिये खुशखबरी है। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में शॉर्ट सर्विस कमीशंड चिकित्सा अधिकारी के 450 पदों पर भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगे गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर 16 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगी। उम्मीदवार 4 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवावादाता के मुताबिक इस भर्ती में 450 रिक्तियों में से 112 पद महिला उम्मीदवारों के लिये आरक्षित हैं। वहीं, अन्य 338 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 31 दिसंबर 2024 को एमबीबीएस डिग्री धारक के लिए 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। स्नातकोत्तर डिग्री धारकों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

उम्मीदवारों का चयन केवल डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसका आयोजन दिल्ली में होगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर्स जारी किए जाएंगे। इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां साथ लानी होगी। भर्ती से संबंधित किसी अन्य जानकारी के लिये अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Published :