तीन विकास प्राधिकरणों में अध्यक्षों की नियुक्ति, जानिये किस-किसको मिली जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में तीन विकास प्राधिकरणों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मप्र सरकार ने तीन विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों की नियुक्ति की
मप्र सरकार ने तीन विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों की नियुक्ति की


भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में तीन विकास प्राधिकरणों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि जारी आदेश के अनुसार, राजेश यादव को देवास विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष, पीताम्बर टोपनानी को कटनी विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष और दिलीप शाह को सिंगरौली विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि उनका कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।










संबंधित समाचार