

रायबरेली में आज अपना दल की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमे बड़ा ऐलान किया गया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: अपना दल जिला रायबरेली की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल ने की। बैठक में उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2025 को रायबरेली में धूमधाम से मनाई जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जोन व सेक्टर अध्यक्षों का गठन कर पूरी कमेटी की सूची जल्द से जल्द जिला कार्यालय को भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्यकर्ता निष्क्रिय हैं या काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें दायित्व से मुक्त किया जाए और ऐसे सक्रिय कार्यकर्ताओं को पद दिया जाए जो अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन कर सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव शिव मोहन सिंह पटेल ने कहा कि इस बार अपना दल रायबरेली में पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं, उन्हें पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। पार्टी उन्हें जिला पंचायत, नगर पंचायत और बीडीसी जैसे पदों पर अवसर देकर आगे बढ़ाने का काम करेगी।
ये सभी लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अभय सोनकर, बछरावां विधानसभा अध्यक्ष पार्थ द्विवेदी, रामजी पटेल, शिवेंद्र पटेल, अखिलेश चौधरी, सुनील कुमार, विनय कुमार सिंह, ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष अरुण पटेल, कृष्ण कुमार, अमर सोनकर, अब्दुल बहाव, रामकिशन पटेल, वीरेंद्र कनौजिया, सदर विधानसभा अध्यक्ष अंतिम सिंह समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।