Aparna Nair Death: टीवी अभिनेत्री अपर्णा नायर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घर के अंदर पड़ा मिला शव

मलयालम अभिनेत्री अपर्णा नायर अपने आवास पर फंदे से लटकी पाई गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2023, 12:54 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: मलयालम अभिनेत्री अपर्णा नायर अपने आवास पर फंदे से लटकी पाई गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं 33 वर्षीय अभिनेत्री कल रात यहां करमना के पास अपने आवास में अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि अपर्णा अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं।

घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना निजी अस्पताल द्वारा मिली जहां उन्हें ले जाया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें अस्पताल ने घटना की सूचना दी थी और इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।’’

उनके परिवार में पति और दो बच्चे हैं।

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है और पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

No related posts found.