सीनियर आईएएस अफसर अनुराग जैन को मिली ये नई जिम्मेदारी, इस मंत्रालय में बने सचिव

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग जैन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईएएस अधिकारी अनुराग जैन
आईएएस अधिकारी अनुराग जैन


नयी दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग जैन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से  जारी आदेश के मुताबिक, 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव के तौर पर अलका उपाध्याय की जगह लेंगे। उपाध्याय को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का सचिव बनाया गया है।

जैन अभी तक उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव के रूप में कार्यरत थे। उनकी जगह राजेश कुमार सिंह डीपीआईआईटी में सचिव नियुक्त किए गए हैं जो फिलहाल पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव थे।

शीर्ष स्तर पर हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में कुल 12 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में नियुक्त किया गया है।










संबंधित समाचार