असम के लखीमपुर में अतिक्रमण रोधी अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

असम के लखीमपुर जिले में एक वन्य भूमि पर बसे लोगों को हटाने का अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अतिक्रमण रोधी अभियान जारी
अतिक्रमण रोधी अभियान जारी


नॉर्थ लखीमपुर: असम के लखीमपुर जिले में एक वन्य भूमि पर बसे लोगों को हटाने का अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

यहां 250 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रहने वाले 299 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने इस बात पर अप्रसन्नता जताई कि वे अपना सामान भी नहीं ले जा सके, वहीं कुछ अन्य ने दावा किया कि अभियान के दौरान उनकी फसल बर्बाद हो गयी।

राज्य सरकार ने पावा रिजर्व वन क्षेत्र में करीब 450 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को अभियान शुरू किया। पहले दिन अधिकारियों ने मोहघुली गांव में 200 हेक्टेयर जमीन को खाली कराया जहां 201 परिवार रह रहे थे।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लोगों को क्षेत्र से निकालने का अभियान आज सुबह 7:30 बजे फिर शुरू हुआ। अभी तक यह शांतिपूर्ण रहा है। हमें किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।’’

प्रशासन की बाकी 250 एकड़ जमीन को बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराने की योजना है।










संबंधित समाचार