Corruption: नगर पालिका अध्यक्ष का भ्रष्टाचार उजागर, रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को जोधपुर जिले में एक नगरपालिका अध्यक्ष को 65 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


जयपुर: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को जोधपुर जिले में एक नगरपालिका अध्यक्ष को 65 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार, नगर पालिका बालेसर सत्ता के अध्यक्ष रेवत राम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत दी है कि उसके कब्जाशुदा भूखंड का पट्टा जारी करने के एवज में रेवत राम (तत्कालीन सरपंच, ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता) जो इस समय नगर पालिका-बालेसर सत्ता के अध्यक्ष हैं, की ओर से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान किया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को जाल बिछाया, जिस दौरान आरोपी नगर पालिका अध्यक्ष रेवत राम को परिवादी से 65 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार, आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।










संबंधित समाचार