एक और कंपनी हो सकती है दिवालिया, स्टेट बैंक ने दायर की याचिका, पढ़ें डिटेल

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पीसी जूलर्स के खिलाफ चूक का दावा करते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दिवाला कार्यवाही के लिए याचिका दायर की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 August 2023, 12:25 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पीसी जूलर्स के खिलाफ चूक का दावा करते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दिवाला कार्यवाही के लिए याचिका दायर की है।

एनसीएलटी की दिल्ली स्थित मुख्य पीठ ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी करते हुए उसे उसके कर्जदाता एसबीआई की याचिका के संबंध में जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।

एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर की अध्यक्षता वाली मुख्य पीठ ने मामले की सुनवाई दो अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दी थी। हालांकि बुधवार को जब मामले पर सुनवाई हुई तो पीसी जूलर्स की ओर से पेश अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा।

इसके बाद दिवाला न्यायाधिकरण ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की।

Published : 
  • 3 August 2023, 12:25 PM IST

Related News

No related posts found.